- Advertisement -
जयपुर। उदयपुर में हरिद्वार जा रही गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 31 घायल हुए हैं। इनमें चार घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। बताय़ा जा रहा है कि बस, बाइक को बचाने के प्रयास में एक ट्रॉले से जा टकराई, जिससे वह पलट गई। बस में 55 लोग सवार थे।
बस अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर उदयपुर के गोवर्धन विलास के नैला गांव के स्कूल के सामने से निकल रही थी कि अचानक दो बाइक बस के आगे आ गईं। बाइक को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने ब्रेक लगाई तभी पीछे चल रहे ट्रॉले ने बस को टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पलट गई। घायलों और मृतकों को महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचाया गया है। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।
- Advertisement -