- Advertisement -
हमीरपुर। मैहरे -हमीरपुर रोड पर शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति को चोटें ( Injured) आईं है। शनिवार सुबह मैहरे -हमीरपुर रोड़ पर बणी (समोह) के पास एक निजी बस व कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस झाड़ियों में घुस गई और कार का अहला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि किसी भी तरफ से अधिक नुकसान नहीं हुई। इस हासे में कार चला रहे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित है।
- Advertisement -