-
Advertisement
अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस भीषण सड़क हादसे की शिकार, 6 की मौत
बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से लौटकर हिंगोली जा रही एक बस भयंकर सड़क हादसे की शिकार हो गई। 28 जुलाई की देर रात इस बस की टक्कर सामने से आ रही एक निजी बस (Collided With Another Bus) से हो गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, दूसरी बस नासिक (Nasik) की तरफ जा रही थी। नासिक की ओर जा रही बस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान वह सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसे के बाद जिले के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। कुछ समय के लिए फ्लाईओवर पर ट्रैफिक भी रोका गया।
यह भी पढ़े:चंबा-होली मार्ग पर रावी में समाई बोलेरो कैंपर , दो लापता
बुलढाणा में 1 जुलाई की देर रात एक बस हादसा हुआ था। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई। इनमें 3 बच्चे भी शामिल थे। 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई थी। हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ था।