- Advertisement -
नालागढ़। स्कूली बच्चों को ले जा रहे बस ड्राइवर को अचानक आए हार्ट अटैक से 40 बच्चों की जानें बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही चालक को सीने में दर्द उठा तो उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते बस बीच सड़क में ही पलट गई। इस हादसे में बच्चों को चोटें आईं हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नालागढ़-रोपड़ मार्ग पर राजपुरा के पास बच्चों से भरी निजी स्कूल बस सडक़ के बीचोंबीच पलट गई। हादसे में बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
स्कूल में रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने जा रही निजी स्कूल की बस में छोटी व बड़ी कक्षाओं के करीब 35-40 छात्र थे। गौर रहे कि रविदास जयंती की छुट्टी होने के साथ-साथ सुबह के समय वाहनों की आवाजाही भी कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि बस के चालक को अचानक दौरा पड़ गया, जिससे उसने बस से नियंत्रण खो दिया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पलटी बस का पीछे वाला शीशा तोडक़र बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला। जिन्हें तुरंत बच्चों को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि सुरक्षित छात्रों को दूसरी बस से स्कूल पहुंचाया गया। वहीं ड्राइवर की हालत भी ठीक बताई जा रही है।
- Advertisement -