- Advertisement -
जम्मू। अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही एक बस जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और करीब 30 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस जम्मू से पहलगाम जा रही थी और बनिहाल के पास जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में लगभग 46 के आसपास यात्री सवार थे व बस का नंबर जेके 02Y-0594 है।
सेना, पुलिस और रामबन प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौर हो कि पिछले सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर दुख जाहिर किया। मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि लोगों की जान जाने का उनको दुख है। वह दुख की घड़ी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है।
- Advertisement -