-
Advertisement

Accident: खाई में गिरी बस, 10 की गई जान, कई घायल
Last Updated on January 2, 2020 by
श्रीनगर। पुंछ से जम्मू (Jammu) आ रही एक यात्री बस नौशहरा से 18 किलोमीटर दूर लंबेड़ी में हादसे (Accident) का शिकार हुई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे (Death) जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं लगभग 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों को खाई से निकाल मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद घायलों को इलाज के सुंदरबनी अस्पताल भेजा गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।