-
Advertisement
Big Breaking: हिमाचल में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में लुढ़की
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज एक बड़ा हादसा हो गया, लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का जानमाल नुकसान नहीं हुआ। मंडी (Mandi) से रिकांगपिओ जा रही सुंदरनगर डिपो की बस रामपुर (Rampur) के गसो नामक स्थान पर खाई में लुढ़की। इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी लाया गया है । बस में चालक परिचालक समेत करीब 32 लोग सवार थे। बस मंडी से रिकांगपिओ (Reckongpeo) जा रही थी। बताया जा रहा कि गसो पुल के पास सड़क के साथ पेड़ के कटे तने से बस का टायर टक्करा गया और बस (Bus) बैक होकर नीचे खाई में लुढ़क गई। बस सफेदे के 8 पेड़ों को तोड़ते हुए नीचे चले गई।