-
Advertisement
संजौली में बस ने महिला को मारी टक्कर- हालत गंभीर ,आईजीएमसी में चल रहा इलाज
Bus hits woman in Sanjauli: राजधानी शिमला के संजौली में एक तेज रफ्तार बस ( Over speed bus)ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे महिला जमीन पर गिर गयी और उसे गंभीर चोटें( Injured) आई है। घटना के बाद मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए लेकिन उसे कोई अस्पताल ( IGMC)नहीं ले जा रहा था, वहीं स्थानीय पार्षद अंकुश मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला को तुरंत अपनी गाड़ी में डाल कर उपचार के लिए IGMC पहुंचाया , उनका इलाज चल रहा है।
बुधवार को करीब ढाई बजे सड़क पर चल रही एक महिला को निजी बस ने संजौली चौक (Sanjauli Chowk)पर टक्कर मार दी । हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गयी। फ़िलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला शिमला के मशोबरा क्षेत्र (Mashobra area)की रहने वाली बताई जा रही है और वह किसी काम से अस्पताल आई थी। अस्पताल से वापिस जाते उनके साथ यह हादसा हुआ है। घायल महिला को नगर निगम शिमला के पार्षद अंकुश वर्मा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल ( Hospital)पहुंचाया है। स्थानीय पार्षद अंकुश ने बताया कि करीब ढाई बजे के करीब यह घटना हुई है। जब वह संजौली चौक से गुजर रहे थे इस दौरान एक बस ने महिला को टक्कर मार दी । महिला टक्कर में घायल हो गयी । जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को IGMC पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चला हुआ है।
संजू चौधरी