- Advertisement -
काठमांडू। नेपाल में एक बस हादसे में 24 लोगों की मौत की खबर है,जबकि हादसे में 41 घायल बताए गए हैं। हादसे का कारण बस के गहरी खाई में लुढ़क जाना बताया जा रहा है। हादसा जजारकोट जिले में हुआ है। घायलों का इलाज भी इस जिला के अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस खालंगा से खारा की ओर जा रही थी तभी बीच रास्ते में बस बोहरा गाम के धंगारेदंडा नामक जगह पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा लुढ़की। उस वक्त बस में 50 से ज्यादा सवार थे। पता चला है कि अभी भी कई लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
- Advertisement -