-
Advertisement
हिमाचल में खाई में गिरने से बची बस, मौके पर मची रही चीखो-पुकार
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में आज सुबह एक बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। निजी बस सड़क किनारे अटक गई, जिससे 30 सवारियों की जान बच गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।कोट-सोलन वाया ओच्छघाट जा रही एक निजी बस नारग के समीप नौरा के समीप अचानक खाई की तरफ लटक गई। इस दौरान बस के भीतर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गनीमत यह रही कि किसी भी सवारी को चोट नहीं आई।
बताया जा रहा है कि एचपी 64-1255 नंबर की स्काई लाइन निजी बस में दो दर्जन के करीब यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी को साइड देते समय सड़क धंसने से बस का अगला पहिया ऑफ रोड हो गया और बस का कुछ हिस्सा खाई की तरफ लटक गया। इसी बीच सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिससे जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…