- Advertisement -
चंबा। बस अड्डा चंबा से पठानकोट (Pathankot) को रवाना हुई बस का टायर सड़क से बाहर निकल गया। पंजाब रोडवेज की यह बस 6 बजे चंबा से पठानकोट रूट पर निकली थी। उधर, कांदू के पास धंसी सड़क पर बस (Bus) का टायर सड़क से बाहर निकल गया। इससे कुछ देर तो अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बस की सवारियां बाहर निकल गईं। काफी मशक्कत के बाद बस पठानकोट के लिए रवाना हो पाई।
यह भी पढ़ें:- Breaking : कांगड़ा में बस के टायर से कुचला गया युवक, मौके पर मौत
- Advertisement -