- Advertisement -
दयाराम कश्यप सोलन। जालंधर से शिमला जा रही पंजाब रोडवेज की बस सोलन से कुछ दूर पहले नगली के समीप सड़क पर ही पलट गई। उतराई में आ रही बस की ब्रेक फेल होने से ये दुर्घटना हुई बताई गई। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह पुलिस दल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। गनीमत ये रही की बस में 15 से 20 के करीब सवारियां थीं, जिन्हें मामूली चोटें लगी हैं।
दो लोगों ने घबरा कर चलती बस से छलांग लगा दी, जिन्हें सोलन अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। अगर सड़क पर बस न पलटती तो नीचे गहरी खाई में जा सकती थी। सड़क पर बस पलटने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग चुकी हैं। प्रशासन सड़क खोलने के लिए प्रयास में जुट चुका है। बस चालक राजेश कुमार ने बताया कि उतराई में अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई, जिसे रोकने के प्रयास में बस सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चालक को भी चोटें आई हैं।
- Advertisement -