- Advertisement -
हमीरपुर। कारोना वायरस ( Caronavirus)से बचाव के लिए एचआरटीसी की बसों( HRTC Buses) को भी सेनेटाइज( sanitized) किया जा रहा है। हमीरपुर डिपो में सभी बसों को सेनेटाइज कर ही रूटों पर भेजा जा रहा है ताकि कारोना वायरस से बचाव हो सकें। बस अड्डे पर भी कारोना वायरस के बचाव के लिए पूरी तरह एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है ताकि कारोना वायरस से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि कारोना वायरस को रोकने के लिए बस अड्डो पर भी पूरी निगरानी रखी जा रही है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रदेश भर में 27 डिपो हैं। इनमें करीब 3300 बसें हैं जो कि रोजाना बाहरी राज्यों व प्रदेश के अंदर दौड़ती हैं। इन सभी बसों को अंदर से पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है। अभी तक एचआरटीसी निगम की बसों को बाहर और अंदर से सीट बगैरह को ही साफ किया जाता था, लेकिन अब बसों को अंदर से पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है क्योंकि निगम की लोकल व लांग रूट बसों में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में बसों के दरवाजे व हैंडल इत्यादि जहां पर यात्रियों के सफर के दौरान ज्यादा हाथ लगते हैं उन स्थानों पर वायरस फैलने की ज्यादा संभावना रहती है इसलिए इनको सेनेटाइज किया जाएगा, ताकि किसी तरह का वायरस यात्रियों को सफर के दौरान न जकड़ सके।
- Advertisement -