-
Advertisement

शिलाई क्षेत्र के कफोटा में बर्फबारी के बीच फंसी बसें, लगा जाम
Last Updated on January 9, 2020 by
नाहन। जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के गिरिपार इलाके की कई सड़कें अभी बंद हैं। इससे वाहन चालकों समेत यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। मुख्य सड़कों के साथ-साथ संपर्क सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। लोग घरों में दुबकने को विवश हैं। इस बार ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी ने कई सालों के रिकार्ड (Record) तोड़ दिए हैं। यहां तक कि निचले क्षेत्रों में भी इस मर्तबा हिमपात हुआ है, जहां बर्फबारी की उम्मीद न के बराबर थी।
तीन दिन तक भारी हिमपात के चलते नौहराधार, हरिपुरधार, शिलाई, रोनहाट, कफोटा, बोगधार, संगड़ाह आदि क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि, एचआरटीसी की बसें विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं। लेकिन, बसों को वहीं तक भेजा जा रहा है, जहां तक सड़कें ठीक स्थिति में हैं। उधर, पांवटा-शिलाई एनएच पर सुबह एचआरटीसी की एक बस बर्फ के बीच फंसी रही। इस दौरान कई वाहन भी जाम में फंसे रहे। यात्रियों को इस दौरान भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
बहरहाल, सिरमौर (Sirmaur) में इस बार बर्फबारी भारी पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछने से निचले क्षेत्रों में भी कंपकंपी बढ़ गई है। एचआरटीसी के नाहन डिपो के अड्डा प्रभारी एवं निरीक्षक सुखराम ने बताया कि बसों को नियमित भेजा जा रहा है। कुछ रूट प्रभावित हैं लेकिन बसों को वहीं तक चलाया जा रहा है,जहां तक रूट सही है। हरिपुरधार, नौहराधार, राजगढ़ व संगड़ाह आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से कुछ रूट प्रभावित हैं।