- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Govt) ने इस साल 01 दिसम्बर से राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highway) पर के सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर सिर्फ फास्टैग (Fastag) से टोल भुगतान स्वीकार करने का निर्णय लिया है। इसी सिलसिले में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि टोल प्लाजा व्यवस्था को बंद नहीं किया जाएगा है और राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए सभी वाहनों को चार माह के भीतर अनिवार्य रूप से फास्ट टैग से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस साल 01 दिसम्बर से सभी लेन को फास्टैग लेन बनाया जाएगा। बिना फास्टटैग वाले वाहनों से दोगुना टोल वसूला जाएगा।
बताया गया कि मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखकर इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। फिलहाल हर प्लाजा पर एक हाइब्रिड लेन भी होगा जिस पर फास्टैग के अलावा भुगतान के अन्य विकल्प भी उपलब्ध होंगे, लेकिन यह सिर्फ ज्यादा बड़े आकार के वाहनों के लिए होगा। बाद में इन लेनों को भी सिर्फ फास्टैग वाला बनाया जाएगा। गडकरी ने लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को कहा कि फास्ट टैग लगाने से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने वाले वाहनों की कतार खत्म हो जाएगी। इसलिए चार माह में सभी वाहनों को अनिवार्य रूप से यह टैग लगाने को कहा गया है। नए वाहनों पर बिक्री के समय ही यह टैग अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही लोकसभा ने ध्वनिमत से मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों को मंजूर कर दिया।
- Advertisement -