-
Advertisement
राम मंदिर के चलते कारोबारियों की बल्ले-बल्ले! 1 लाख करोड़ का बिजनेस
नेशनल डेस्क। अयोध्या में होने वाला रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह अब चंद घंटे दूर है। 22 जनवरी को पूरा भारत धूमधाम के साथ इस खास पल को मनाएगा। इस भव्य समारोह के लिए पूरे देश में तैयारियां की जा रहीं हैं। कारोबारियों की बल्ले-बल्ले हैं, व्यापारी करोड़ों का बिजनेस कर रहे हैं। इस समारोह के आयोजन के कारण बाजारों में बाहार आ गई है। कारोबारियों ( Businessman ) की खुशी डबल हो गई है।
देशभर के व्यपारियों को करोड़ों का बिजनेस
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की मानें तो राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के प्रस्तावित कार्यक्रम से जो माहौल बना है, उससे पूरे देश के व्यपारियों को 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बिजनेस हुआ है। CAIT के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि श्री राम मंदिर की बजह से देशभर में खुशी का माहौल बना हुआ है। तैयारियां जोरो-शोरों से चली हुई हैं। जिसके चलते बाजारों में खूब खरीदारी हो रही है।
यह भी पढ़े:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव देखेंगे राज्यपाल, राजभवन में होगा सुंदरकांड
श्रीराम से जुड़े सामान की बाजार में भारी डिमांड
CAIT का कहना है कि सोमवार को जब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा तो पूरे देश में व्यपारी अपने प्रतिष्ठानों को खुला रखेंगें। व्यापारी समुदाय के बीच ‘हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या’ नाम का नेशनल कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिल्ली और देश के सभी राज्यों के व्यापारी संगठनों ने 22 जनवरी के लिये अपने अपने-अपने बाजार में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बड़े स्तर पर तैयारी की है। जो भी कार्यक्रम होंगे वह बाजारों में होंगे। इसी लिए कल दिल्ली समेत देश के सभी बाजार खुले रहेंगे। खंडेलवाल ने बताया कि कल देशभर में 20 हजार से ज्यादा कार्यक्रम होंगे। जिसके चलते घरों में दीपक जलाए जाएंगे। भगवान श्रीराम से जुड़े सामान और कल के उत्सव से जुड़े सामान की बाजारों में भारी डिमांड हैं।