-
Advertisement
‘अरे वाह’ दिसंबर के महीने में इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
अगर आप साल के अंत में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आप के काम की है। वैसे तो आज जानते हैं कि भारत में वाहनों को खरीदने के लिए साल के अंत का समय और त्योहारों के नज़दीक का समय सबसे बेस्ट माना जाता है। यही कारण है कि भारत में अधिक से अधिक वाहन निर्माता बेहतर बिक्री के लिए साल के अंत में भारी ऑफर की पेश कर रहे हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि लोग इस समय वाहन खरीदते हैं। ऐसे में आपके लिए खबर अच्छी इसलिए है क्योंकि आप बड़ी से बड़ी गाड़ी को कम कीमत और ज्यादा डिस्काउंट के साथ ख़रीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी गाड़ी पर किचना डिस्काउंट मिल रहा है।
Datsun Go Plus: इसके साथ ही कंपनी डैटसन गो प्लस पर ईयर एंड बोनस के रूप में 11,000 रुपये, कैश डिस्काउंट के रूप में 15,000 रुपये , 20,000 रुपये का एक्स चेंज बोनस मुहैया करा रही है। इस कार को दिसंबर में खरीदने पर आप 46,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। डैटसन गो-प्लस की कीमत महज 4.19 लाख रुपये तय की गई है। वहीं सबसे कम कीमत वाला मॉडल डैटसन गो प्लस डी पेट्रोल है और सबसे ज्यादा कीमत वाले डैटसन गो प्लस टी ऑप्शन सीवीटी की कीमत 6.89 लाख रुपये रखी गई है।
Datsun Redi-Go: डैटसन अपने सबसे सस्ती कार रेडी गो पर 11 हजार रुपये के ईयर एंड बोनस के साथ 9,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। यानी कि अगर आप दिसंबर में इस कार को खरीदते हैं तो आप पूरे 45,000 तक की बचत कर पाएंगे ।
Datsun Go: डैटसन-गो पर कंपनी ईयर एंड बोनस के रूप में 11,000, नकद छूट के रूप में 20,000 और एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार को आप दिसंबर में खरीद कर 51,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं।