Home » Auto •
विशेष » इस बाइक को खरीदने पर मिलेगा ये शानदार एक्शन कैमरा फ्री
इस बाइक को खरीदने पर मिलेगा ये शानदार एक्शन कैमरा फ्री
Update: Wednesday, October 17, 2018 @ 12:47 PM
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के चलते कई सारी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स दे रही हैं। अगर इस फेस्टिव सीजन आप भी नई बाइक लेने का सोच रहें हैं तो देर न करें, क्योंकि डुकाटी अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर लाया है जिसमें आपको बाइक खरीदने पर एक शानदार एक्शन कैमरा फ्री मिलेगा।
दरअसल डुकाटी ने अपनी स्क्रैम्बल 800, मल्टीस्ट्राडा और डिवेल रेंज के लिए बाइक की खरीददारी करने पर कैमरा फ्री देने की घोषणा की है। बता दें कि यह ऑफर सीमित समय तक ही उपलब्ध है। ये ऑफर सभी डीलरशिप जो दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, अहमदाबाद, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। बता दें कि डुकाटी ने एक एक्शन कैमरा बनाने वाली कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। इस ऑफर के तहत अगर आप स्क्रैम्बल 800 रेंज की कोई भी बाइक लेते है तो इसके साथ आपको GoPro Hero फ्री मिलेगा। वैसे ही मल्टीस्ट्राडा 950 खरीदने पर कस्टमर्स को GoPro Hero 7 दिया जाएगा।