- Advertisement -
एक सुंदर से घर की कल्पना हर इनसान करता है, इसके लिए वह दिन- रात मेहनत करता , बचत करता फिर कहीं जा कर वह अपने लिए घर बना पाता है। आज कल जमीन के भाव आसमान को छू रहे हैं और ऐसे में घर पहले जमीन खरीदना और फिर घर बनाना आसान काम नहीं। कुछ लोगों का सपना होता है कि वह विदेश में घर खरीदें, पर ये सोच कर पता नहीं वहां कितने पैसे चाहिए होंगे वह कुछ नहीं कर पाता है। ऐसा नहीं है कि वहां पर घर खरीदने के लिए ढेर सारे पैसों की जरूरत होती है। दुनिया के इस खूबसूरत देश में आप को कम कीमत पर भी घर मिल जाएंगे। आप सोच रहे होंगे ये मजाक तो नहीं कर रहे। पर ऐसा नहीं है सच में आप का विदेश में घर खरीदने का सपना पूरा होने जा रहा है।
तो सुनिए आपने इटली ( Italy) के बारे में बहुत कुछ पढ़ा व सुना होगा। इस खूबसूरत देश के पुग्लिया शहर के दक्षिणपूर्वी स्थित बिकारी (Biccari) में कुछ पुराने घरों को बेचा जा रहा है। बिकारी से बहुत सारे लोग पलायन कर चुके हैं और वहां के मेयर जियानफिलिपो मिग्नोगना (Gianfilippo Mignogna)इस शहर को फिर से जीवंत करना चाहते हैं। हालांकि, घर काफी पुराने हैं और उन्हें मरम्मत की जरूरत हो सकती है। बिकारी में खाली पड़े मकानों की कीमत वैसे तो ज्यादा है, लेकिन जो मकान ज्यादा पुराने हो गए हैं उन्हें केवल 1 यूरो (लगभग 88 रुपये) में बेचा जा रहा है। मेयर ने स्पेशल ऑफर पर मकान बेचने का प्लान तैयार किया है। इस जगह पर 5000 से ज्यादा लोग रहते थे, जिनकी संख्या अब बमुश्किल 2000 रह गई है। लोग नौकरी या दूसरे कारणों से यहां से शिफ्ट हो गए हैं।
मेयर मिग्नोगना ने बताया कि दो स्कीम तैयार की गई हैं। पहली स्कीम में मकानों की कीमत 1 यूरो है और दूसरी में इससे भी कुछ कम है। जो लोग एक यूरो वाले मकान खरीदना चाहते हैं, उन्हें पहले 3,000 यूरो गारंटी के तौर पर जमा करने होंगे, जो मकान की मरम्मत आदि के बाद उन्हें लौटा दिए जाएंगे। बता दें कि बिकारी एक बेहद खूबसूरत और महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित है. इससे पुग्लिया, मोलीज और कैम्पानिया की सीमा लगती है। यहां से आपको नदी और पहाड़ों के सुंदर दृश्य भी नजर आते हैं।
- Advertisement -