-
Advertisement

कांग्रेस का ऐलान : सत्ता में आए तो दिल्ली में लागू नहीं होगा CAA और NRC
Last Updated on January 5, 2020 by
नई दिल्ली। बेशक अभी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को कांग्रेस (Congress)ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई और वह सत्ता में आई तो नागरिकता कानून (CAA)और एनआरसी (NRC)लागू नहीं होगा। इससे पहले रविवार को अमित शाह ने भी नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष (Opposition) पर निशाना साधा था।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि वह इसे अपने चुनावी घोषणा पत्र (Election manifesto)में शामिल करेंगे। कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह सीएए और एनआरसी को लेकर विधानसभा का सत्र बुलाए। अजय माकन ने कहा है कि अगर वो दिल्ली विधानसभा जीतकर सत्ता में आती है तो दिल्ली में एनसीरसी और एनपीआर को (वर्तमान स्वरूप में) लागू नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: जयराम का ऐलान- एमफिल, पीएचडी करने वालों की वेतन वृद्धि बहाल करने पर होगा विचार
उधर, अमित शाह ने रविवार को कार्यकर्ता बूथ सम्मेलन के दौरान कहा- ‘अभी-अभी CAAको कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा (Lok sabha) ने पारित किया और केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने विशेषकर जनता को गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है।’ उन्होंने कहा-‘नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया। मोदी पाकिस्तान (Pakistan),बांग्लादेश (Bangladesh),अफगानिस्तान (Afghanistan) से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं।’