- Advertisement -
शिलॉन्ग। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुई है कि नॉर्थ-ईस्ट से इसी मसले पर लोगों के बीच तनाव होने की खबर सामने या गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार मेघालय (Meghalaya) के पूर्वी खासी हिल्स (Khasi Hills) जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए-CAA) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी-ILP) पर एक बैठक के दौरान केएसयू सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।
मामले की बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सीएए विरोधी और आईएलपी के समर्थन में हुई बैठक के दौरान खासी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद राज्य के छह जिलों पूर्वी जयंतिया हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स में शुक्रवार रात से 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई। वहीं आधिकारिक आदेश में बताया गया कि शिलॉन्ग और आसपास के इलाकों में 28 फरवरी को रात दस बजे से 29 फरवरी को सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू लगाया गया।
- Advertisement -