Home » शिमला » कैबिनेट मीटिंग शुरू, देरी से पहुंचे गोविंद ठाकुर
कैबिनेट मीटिंग शुरू, देरी से पहुंचे गोविंद ठाकुर
Update: Monday, October 22, 2018 @ 4:08 PM
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में
कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में वन मंत्री
गोविंद सिंह ठाकुर देरी से पहुंचे।
गोविंद ठाकुर टूटू के पास जाम में फंस गए थे, जिसके कारण वह बैठक में सबसे बाद में पहुंचे। कैबिनेट की बैठक तय समय से 17 मिनट देरी से शुरू हुई। 11 बजे बैठक होने के कारण कई मंत्री रविवार शाम को ही शिमला पहुंच गए थे। कुल्लू दशहरे के चलते गोविंद ठाकुर सोमवार सुबह कुल्लू से शिमला के निकले, जिसके चलते वे टूटू में जाम में फंस गए और देरी से पहुंचे।
इस बैठक में कर्मचारियों को मिलने वाले डीए सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा
सीएम जयराम ठाकुर के दौरों के दौरान की गई घोषणाओं पर भी कैबिनेट में चर्चा के साथ उन्हें अनुमति दी जाएगी, जिसके बाद अधिसूचनाएं जारी होनी हैं। करीब 50 से ज्यादा प्रस्ताव इस बैठक के लिए लाए जा रहे हैं, जिसके बाद सरकार सिंगल विंडो कमेटी की बैठक भी करेगी।