-
Advertisement
HP Cabinet: कर्मचारियों को सितंबर से मिलेगा एरियर, हाउस बिल्डिंग एडवांस की राशि बढ़ाई
शिमला। हिमाचल में सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई। इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर (Arrears) की पहली किश्त सितंबर माह से देने का फैसला लिया गया। 1000 करोड़ रुपए की पहली किस्त के तौर पर कर्मचारियों को आठ से दस प्रतिशत एरियर प्राप्त होगा। जिसके तहत निचले स्तर के कर्मचारियों को 40 हजार रुपये तक प्राप्त होंगे, जबकि इससे ऊपर के पदों पर सेवारत कर्मचारियों को अधिकतम 80 हजार रुपए एरियर के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को हाउस बिल्डिंग एडवांस (House Building Advance) के रूप में अब 15 लाख रुपए मिलेंगे। कैबिनेट बैठक ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस की दरों, पात्रता और अधिकतम सीमा में संशोधन को भी मंजूरी प्रदान की। एचबीए की अधिकतम सीमा अब मूल वेतन का 25 गुणा होगी। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए तक के नए निर्माण या नए घर एवं फ्लैट की खरीद और राशि चुकाने की क्षमता की शर्त लागू रहेगी।