- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश कैबिनेट की बैठक में 55 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई। इन में कोष, लेखा एवं लॉटरी विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 50 पद भरने तथा सैनिक कल्याण विभाग में अनुबंध आधार पर कल्याण आयोजकों के शेष 5 पदों को भरने का निर्णय लिया है। सीएम की अध्यक्षता में धर्मशाला में आयोजित कैबिनेट की बैठक में आयुर्वेद विभाग में उप-निदेशक (तकनीकी) के एक पद को भर्ती एवं पदोन्नत नियमों में छूट देकर भरने का भी निर्णय लिया।
कैबिनेट की बैठक में परिवहन मंत्री जीएसबाली के अलावा अन्य सभी मंत्री उपस्थित रहे। इसके साथ ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी/जिन्हें सूचना अधिकारी (श्रेणी-1 राजपत्रित) के भर्ती एवं पदोन्नति के मौजूदा नियमों को बदलने की भी मंजूरी प्रदान की। केबिनेट ने लोक निर्माण विभाग के मंडल नंबर-एक को कुल्लू से बंजार में बदलने और सोलन ज़िला के ममलीग में उप-कोषागार कार्यालय खोलने को भी दी स्वीकृति दी। ऐसे उद्योगों जो कच्चे माल के परिवहन व तैयार किए गए उत्पादों पर कर की अदायगी कर रहे हैं, को सीजीसीआर दरों के आधार पर लिए जा रहे कर को 50 प्रतिशत के स्थान पर 25 प्रतिशत तक युक्तिकरण करने को मंजूरी प्रदान की।
- Advertisement -