-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, इन पांच बड़े मामलों पर हो सकते हैं फैसले
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होगी। यह बैठक राज्य सचिवालय में दोपहर 3:00 बजे के बाद प्रस्तावित है। चुनाव से पहले इस कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) से कई सारे वर्गों को खासी उम्मीद है। खासकर आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Employees) को इस कैबिनेट बैठक से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि आज यानी मंगलवार को होने वाली कैबिनेट सब कमेटी की बैठक किन्ही कारणों से नहीं हो सकी। ऐसे में उम्मीद है कि यह बैठक बुधवार सुबह हो सकती है।
यह भी पढ़ें:नौकरी चाहिए तो शाहपुर आईटीआई जाइए, जानें कितने पद भरे जाएंगे
वहीं कैबिनेट में बजट घोषणाओं पर मुहर लगेगी। कल होने जा रही कैबिनेट बैठक में पांच बड़े मसलों पर फैसला होने की उम्मीद है। फोरलेन के चार गुना मुआवजे को लेकर निर्णय और लेफ्टआउट ग्राम पंचायत वेटरिनरी असिस्टेंट को लेकर फैसला संभव है। अनुबंध कर्मचारियों को दो साल की रेगुलर सेवा के बाद हायर ग्रेड-पे देने के मामले में भी कार्मिक विभाग कैबिनेट से अनुमति लेगा। वहीं, कैबिनेट की बैठक में प्रदेश भर में विभिन्न शैक्षणिक, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने के निर्णय भी हो सकते हैं।