Home » शिमला •
हिमाचल » कैबिनेटः भरे जाएंगे पीजीटी के 230 पद और भी, पढ़ें खबर
कैबिनेटः भरे जाएंगे पीजीटी के 230 पद और भी, पढ़ें खबर
Update: Tuesday, October 23, 2018 @ 11:58 AM
शिमला। कैबिनेट की बैठक में पीजीटी के 230 पद भरने को मंजूरी दी गई है। काफी लंबी चली चर्चा के बाद कैबिनेट ने 230 पदों को भरने को हरी झंडी दी गई है। इस स्वीकृति के बाद
पीजीटी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर आई है। यह बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही है। वहीं, बैठक में किन्नौर का जंगी थोपन पवारी प्रोजेक्ट एसजेवीएनएल को दिए जाने को भी स्वीकृति मिली है। बैठक अभी जारी है।