-
Advertisement
Himachal Cabinet की बैठक आज, जानें क्या रहेंगे चर्चा के मुद्दे
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) चार मार्च यानी आज होनी है। इस बैठक में कोरोना (Corona) को लेकर चर्चा हो सकती है। इसका मुख्य कारण प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि अगर मामले इसी तरह बढ़े तो प्रदेश सरकार एक बार फिर कोरोना नियमों को लेकर सख्ती करेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Corona के बढ़ते मामलों पर सरकार चिंतित, सख्ती की तैयारी
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे एहतियात बरतें। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार प्रदेश मे फिर बंदिशें लगानी हैं या नहीं कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सीएमओ को सतर्क रहने को कहा है। वहीं, 6 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर बजट पेश करेंगे। इसको लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।