- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) प्रदेश सचिवालय में शुरू हो गई हैं। इस बैठक में कोरोना बंदिशों को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा सकते है। इसके साथ ही वीक एंड कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने पर भी फैसला हो सकता है। वहीं सचिवालय में चल रही इस बैठक में बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए भी कोरोना वैक्सीन रिपोर्ट अनिवार्य की जा सकती है। जबकि बैठक में परिवहन निगम की बसों को 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चलाने पर भी मंथन हो सकता है।
कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना की वास्तविक स्थिति के बारे में प्रस्तुति देगा। स्वास्थ्य विभाग बैठक में पिछले 10 दिन की कोरोना की स्थिति का ब्योरा रखेगा। हालांकि आज कैबिनेट बैठक से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना बंदिशें लगाने पर कहा था कि इससे आर्थिकी पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में बहुत जरूरी होने पर ही कोरोना बंदिशें बढ़ाई जाएंगी।
- Advertisement -