- Advertisement -
शिमला। प्रदेश मंत्रिमंडल की कल धर्मशाला में अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में जनहित के कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी। समझा जाता है कि इस बैठक में युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा भी खुल सकता है और सीएम की घोषणाओं को भी कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है। इस बैठक के लिए सरकार के तमाम आला ऑफिसर धर्मशाला रवाना हो गए हैं। सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में धर्मशाला में यह बैठक हो रही है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद वहां यह दूसरी बैठक हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मेडिकल यूनिवर्सिटी पर मुहर लग सकती है। बताते हैं कि इस यूनिवर्सिटी के नाम पर भी बैठक में चर्चा होगी और इसे किधर बनाया जाना है, इस पर भी विचार होगा। वैसे इसे मंडी में प्रस्तावित किया जा रहा है। मंडी में ईएसआईसी नेरचौक में मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की बात की जा रही है। वहीं, आईजीएमसी शिमला में भी विवि बनाने का भी विकल्प है, लेकिन जो प्रस्ताव बनाया गया है, उसमें ईएसआईसी को तरजीह दी जा रही है, क्योंकि वहां पर जगह उपलब्ध है और विस्तार को भी जगह है।जबकि शिमला में जगह की कमी की बात कही जा रही है। बताते हैं कि इस मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयुर्वेंद को भी शामिल किए जाने की बात है। ऐसे में इस यूनिवर्सिटी का नाम आयुर्वेद को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा। ऐसे में अब मेडिकल यूनिवर्सिटी कहां जाएगी, यह तो कैबिनेट में यह होगा, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह इसे अपने गृह जिले में ले जाना चाहते हैं और उसके मुताबिक ही प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।
बताते हैं कि बैठक में कई विभागों में फंक्शनल पदों को भरने पर भी मुहर लगाई जा सकती है। इसके साथ-साथ कई विभागों के मामलों को निपटाया जाएगा। इस बैठक में हिस्सा लेने को अधिकारी आज धर्मशाला रवाना हो गए। उधर, इस बैठक के लिए मंत्री भी अपने-अपने हलकों से सीधे धर्मशाला पहुंचेंगे। यह बैठक कल दोपहर बाद होगी और शाम तक चलेगी।
- Advertisement -