-
Advertisement
SMC शिक्षकों की मांगों के समाधान के लिए सीएम सुक्खू ने गठित की कैबिनेट सब कमेटी
शिमला। आखिरकार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) से एसएमसी टीचर्ज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हो ही गई। सीएम ने उनकी मागों को सुनने के बाद समाधान के लिए तीन सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन(Cabinet sub-committee formed) किया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह सहित PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह इस कमेटी में रहेंगे। ये कमेटी इन अध्यापकों की मांगों को सुनेगी और रिपोर्ट तैयार कर सीएम को सौंपेगी।
जो भी उचित हो किया जाएगा – बोले सीएम
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने एसएमसी टीचर्ज एसोसिएशन (SMC Teachers Association) के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। उनके हितों के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है। यह कमेटी शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का उचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने बजट में एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। वह काफी लंबे समय से दूर दराज क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।
उन्हें वेतन भी काफी कम मिलता है। वर्तमान सरकार ने आते ही उनके वेतन में दो हजार रुपये का इजाफा किया है जबकि पूर्व बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने पांच वर्षों में मात्र 1500 बढ़ाये थे।उन्होंने कहा कि इनकी समस्याओं को सुनने के लिए कैबिनेट सब कमेटी बनाई है और किस आधार पर इनकी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा वह तलाशने का प्रयास किया ।उन्होंने कहा कि यह देखना पड़ेगा कि किस प्रकार इनका नियमतिकरण किया जाए या कुछ और नीति अपनानी है।उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक छह वर्ष में रेगुलर हो गए है कुछ 12 वर्षों से पढ़ा रहे हैं।इसलिए जो भी इनके लिए उचित होगा वह किया जाएगा।
शाम को दिया था सीएम ने मिलने का समय
इस अवसर पर एसोसिएशन ने आपदा राहत कोष के लिए सीएम को एक लाख 51 हजार 111 रुपये का चेक भेंट किया। जाहिर है नियमितीकरण की मांग कर रहे हिमाचल प्रदेश के SMC शिक्षक रात को सचिवालय के बाहर डटे हुए थे और सीएम सुक्खू से मिलने की जिद पकड़े थे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उन्हें मनाने के प्रयास किए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सुबह ओक ओवर से बुलावा आया और सीएम सुक्खू ने एसएमसी टीचर्ज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनको शाम के समय मिलने का समय दिया था।