- Advertisement -
CAG Report : नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान से भारी तनाव के बीच आई कैग की रिपोर्ट ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। सरकारी खातों का ऑडिट करने वाली संस्था CAG ने सेना के पास गोला-बारूद में भारी कमी होने की रिपोर्ट संसद में दाखिल की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारतीय सेना को लगातार 10 दिन युद्ध करना पड़ गया तो उसके पास पर्याप्त गोला-बारूद नहीं है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्मी हेडक्वॉर्टर ने 2009 से 2013 के बीच खरीदारी के जिन मामलों की शुरुआत की, उनमें अधिकतर जनवरी 2017 तक पेंडिंग थे। 2013 से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की ओर से सप्लाई किए जाने वाले गोला-बारूद की गुणवत्ता और मात्रा में कमी पर ध्यान दिलाया गया, लेकिन इस दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। प्रॉडक्शन टारगेट में कमी कायम रही। रिजेक्ट हुए या काम न आने लायक गोला-बारूद को हटाने या रिपेयर करने में भी यही रुख रहा। गोला-बारूद के डिपो में अग्निशमन कर्मियों की कमी रही और उपकरणों से हादसे का खतरा रहा।
यह भी पढ़ें : खुलासा: इंसानों के खाने लायक नहीं Railway का खाना
- Advertisement -