- Advertisement -
ऊना। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई हैं। आलम यह है कि जिला परिषद से लेकर पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव लड़ रहे पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के चुनाव में बड़े-बड़े नेता भी अब मैदान में कूदने लगे हैं। ऊना जिला में आज युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगे। इस दौरान जहां निगम भंडारी ने कांग्रेस को जनता के हितों का रक्षक बताया वहीं उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाने साधे।
निगम भंडारी ने कहा कि बीजेपी का मिशन रिपीट का सपना एक सपना बनकर रह जाएगा। देश और प्रदेश की जनता अब भाजपा से तंग आ चुकी है और जल्द ही इससे निजात पाना चाहती है। कांग्रेस ने युवाओं को इस चुनाव के मैदान में उतारा है, जिन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पंचायत चुनावों के बाद युवा कांग्रेस प्रदेश सरकार के विरुद्ध बेरोजगार यात्रा निकालेगी।
- Advertisement -