-
Advertisement
Election 2024 : हिमाचल में आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, धारा 144 हुई लागू
Election Campaigning Will Stop In Himachal: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव (Lok Sabha and Assembly by-elections) के प्रचार (Campaigning) का शोर आज शाम थम जाएगा। चुनाव आयोग ने कांग्रेस, बीजेपी सहित दूसरे सभी दलों के स्टार प्रचारकों को शाम छह बजे से पहले.पहले प्रदेश छोड़ने के आदेश दे दिए है। यानी शाम छह बजे के बाद और अगले कल कोई भी प्रत्याशी लाउड स्पीकर के साथ चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगा। प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। लेकिन इस दौरान भीड़ इकट्टठी करने की इजाजत नहीं होगी।
शराब के सभी ठेके और बीयर-बार भी बंद रहेंगे
प्रदेशभर में आज शाम छह बजे से (Liquor Shops) शराब के सभी ठेके और बीयर-बार भी बंद रहेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी हुए हैं। वोटिंग वाले दिन यानी पहली जून तक ड्राई डे रहेगा और मतगणना वाले दिन यानी चार जून को भी शराब के ठेके बंद रहेंगे। प्रदेशभर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे खड़े नहीं हो सकेंगे।