Home » News » ITI passouts के लिए कैंपस इंटरव्यू 9 को Una में
ITI passouts के लिए कैंपस इंटरव्यू 9 को Una में
Update: Tuesday, May 8, 2018 @ 12:39 PM
ऊना। अगर आप फर्स्ट क्लास ITI passout हैं फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, मोटर मैकेनिक, इलैट्रिक व इलैक्ट्रिशन मकैनिक, वायरमैन (एनसीवीटी/ एससीवीटी) में प्रशिक्षित भी हैं तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। आईटीसी (फूड डिवीजन) कपूरथला (पंजाब) के लिए 9 मई को सुबह 10 बजे से ITI कैंपस ऊना में कैंपस इंटरव्यू का प्रयोजन किया जा रहा है।

ITI ऊना के प्रिंसिपल यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि नियुक्ति के लिये फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, मोटर मैकेनिक, इलैट्रिक व इलैक्ट्रिशन मकैनिक, वायरमैन (एनसीवीटी/ एससीवीटी) में ITI प्रशिक्षित युवा भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए तथा ITI 60 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण की होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद वे इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यार्थियों को कंपनी से हर महीने में 10000 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी कैंटीन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी।