-
Advertisement
हिमाचल में यहां सैंकड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी, जाने कब होंगे कैंपस इंटरव्यू
शिमला/ऊना/कुल्लू। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी है। रोजगार विभाग ने प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में नौकरी करने के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए कैंपस इंटरव्यू (Campus Interviews) के माध्यम से युवाओं की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती शिमला ऊना और कुल्लू जिला में होगी। जिसमें सैंकड़ों युवाओं को रोजगार (Jobs) मिलेगा। सबसे पहले राजधानी शिमला में 23 मई को कैंपस इंटरव्यू होगा। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला (Shimla) अंशुल कुमार ने दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, 23 को होगा कैंपस इंटरव्यू
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा मैसर्ज रिलायंस जियो शिमला हिमाचल प्रदेश में जूनियर फाइबर एसोसिएटए जूनियर फाइबर इंजीनियर पदों को भरने 23 मई, 2022 को एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन रिलायंस जिओ सेंटर (Reliance Jio Center) नियर बैंक बड़ौदा, राठौर बिल्डिंग, बीसीएस शिमला में करने जा रहा है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, बारहवीं, ग्रेजुएट तथा आयु वर्ग 25 से 28 वर्ष होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों (आधार कार्ड, पैन कार्ड व जन्म तिथि होना अनिवार्य है) एवं पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूम सहित आयोजन स्थल रिलायंस जिओ सेंटर नियर बैंक ऑफ बड़ौदा, राठौर बिल्डिंग बीसीएस शिमला में 23 मई, 2022 को सुबह 10:30 बजे से 5 बजे तक पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88249-10652 तथा 93172-78196 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 220 पदों पर होगी भर्ती, 23 मई को यहां हो रहे कैंपस इंटरव्यू
फीड एग्ज़िक्यूटीव ऑफिसर के 175 पदों पर होगी भर्ती
इसी तरह से जिला ऊना में मैसर्ज इंडक्टिव सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड शिमला ने फीड एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Feed Executive Officer) के 175 पद अधिसूचित किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं/बीए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यार्थी को 12 से 18 हज़ार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए साक्षात्कार 24 मई को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के चंबा जिला में 200 पदों पर हो रही भर्ती, यहां जाने कब होंगे कैंपस साक्षात्कार
कुल्लू में 31 मई को होंगे इंटरव्यू
इसी तरह से कुल्लू जिला में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से पदों पर भर्ती की जाएगी यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू (Kullu) मनोरमा देवी ने दी। उन्होंने बताया कि एम ध् एस सिरढ़़ रैज़ोर्ट एंड स्पाए रायसन कुल्लू विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है। जिसमें दो पद रिसेप्शनिस्टए चार पद वेटर,चार पद हाउसकीपींग, दो पद स्वीपर व दो पद वाचमैन के भरे जाने है। रिसेप्शनिस्ट के पद (Receptionist Post) हेतु अभ्यर्थियों को होटल मैनेजमैन्ट मे डिप्लोमा तथा वेटर के लिये बारहवीं, हाउसकीपींग व वाचमैन के लिये मैट्रिक व स्वीपर के लिये आठवीं पास होना जरूरी है। वाचमैन के लिये अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष व उपरोक्त अन्य पदों के लिये आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिये। रिसेप्शनिस्ट पद के लिये वेतनमान 14,000 से 16,000, वेटर के लिये 10,000 से 13,000, हाउस कीपींग के लिये 8000 से 11,000 व स्वीपर तथा वाचमैन के लिये 8000 से 10,000 रुपए दिया जाएगा। कार्य का स्थान कुल्लू रायसन होगा। अभ्यर्थी 31.5.2022 सुबह 10:00 बजे तक अपने मूल प्रमाण पत्रों व सत्यापित दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू मे साक्षातकार हेतु उपस्थित होने चाहिये ।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…