- Advertisement -
कांगड़ा। प्रदेश के आईआईटी पास युवाओं के पास नौकरी पाने का एक बेहतरीन मौका है। दरअसल आईटीआई शाहपुर में 26 नवंबर ( सोमवार ) को लुधियाना की कंपनी एम्सन गियर लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ रही है। 26 तारीख को कंपनी द्वारा सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसके बाद चयनित इंटरव्यू लेकर उन्हें सलेक्ट किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ उनके पास फिटर, टर्नर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक व्यावसायों में 2017, 2018 में आईटीआई से पास आउट कोर्स पास का होना चाहिए। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई। एसके लखनपाल ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी प्रशिक्षुओं को 8500 रुपए महीना ट्रेनिंग के दौरान दी जाएगी, और बाद में उन्हें नियमित किया जाएगा। इसके साथ ही सलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को प्रोविडेंट फंड, 7 कैजुअल लीव्स और 15 अर्जित लीव्स मिलेंगी।
इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को पहले ही दिन से ESIका लाभ मिलेगा। इसके अलावा कंपनी रियायती दरों पर यूनिफॉर्म, जूते और बस की सुविधा भी मुहैया कराएगी। वहीं ओवरटाइम लगाने पर कंपनी 50 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से देगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर आएं।
- Advertisement -