-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस टिकट के दावेदार हो जाएं तैयार,कल दो बजे लगेगी क्लास
Congress Ticket Seekers: अवंतिका खत्री/ शिमला। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए कांग्रेस टिकट के चाहवानों (Seeking Congress Ticket) से कल यानी संडे को दो बजे पार्टी कार्यालय राजीव भवन में भगत चरण दास (Bhagat Charan Das) मुलाकात करेंगे। भगत चरण दास उन चाहवानों से मिलेंगे जिन्होंने पार्टी टिकट के लिए आवेदन कर रखा है। कांग्रेस हाईकमान ने लोकसभा चुनावों के लिए हिमाचल के लिए जो स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है, भगत चरण दास उसके अध्यक्ष हैं।
दावेदारों के विचारों को सुनेंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भगत चरण दास कल पार्टी पदाधिकारियों व प्रदेश से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के आवेदकों (Party Applicants For Lok Sabha Elections) से दोपहर बाद दो बजे से पार्टी कार्यालय राजीव भवन में भेंट करेंगे। भगत चरण दास प्रदेश के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के उन उम्मीदवारों से जिन्होंने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है से वार्तालाप करेंगे और पार्टी में उनकी दावेदारी पर उनके विचारों को सुनेंगे।
प्रदेश इलेक्शन कमेटी की भी बैठक
कल ही यानी संडे के दिन हिमाचल कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी (Election Committee of Himachal Congress) की भी बैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए नाम शार्ट लिस्ट किए जाने हैं। इस बैठक में भगत चरण दास के साथ दो अन्य सदस्य व सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगी।