- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश में पटवारी भर्ती की लिखित परीक्षा 17 नवंबर यानी रविवार को होगी। परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसमें बड़ी बात ये है कि जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर स्लिप नहीं मिली है, वे भी परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें स्वयं सत्यापित की हुई नई पासपोर्ट साइज फोटो व फोटो पहचानपत्र साथ लाना होगा। परीक्षा सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक होगी। पटवारी के 1195 पद भरने के लिए 1188 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होनी है। लाहुल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पद भरे जाएंगे। सिरमौर में 52 पद, कुल्लू में 42,सोलन में 63, हमीरपुर में 80 पद, शिमला में 109, चंबा में 68, मंडी में 174, ऊना में 69, बिलासपुर में 31 और किन्नौर में 19 पदों के लिए कुल तीन लाख दो हजार 125 युवाओं ने आवेदन किया है। 932 पटवारी के पद मोहाल में और 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जाएंगे।
- Advertisement -