-
Advertisement
TET Exam में इन अभ्यर्थियों को मिली छूट, बिना आवेदन दे सकेंगे परीक्षा, बस करना होगा ये काम
धर्मशाला। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अगस्त-सितंबर 2020 में ली गई टैट परीक्षा (TET Exam) के दौरान कोरोना पॉजिटिव रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यह अभ्यर्थी अब दिसंबर में होने जा रही टैट परीक्षा बिना आवेदन और बिना शुल्क के दे सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट (Corona Positive Report) बोर्ड प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बने क्षेत्रों से संबंधित अभ्यर्थियों को भी बिना आवेदन परीक्षा देने का मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने टैट परीक्षा का शेड्यूल किया जारी- जानिए
बता दें कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अगस्त-सितंबर 2020 में आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) ली थी। इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) के चलते कुछ अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, तो वहीं कुछ कंटेनमेंट जोन होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। ऐसे अभ्यर्थियों को बोर्ड दिसंबर माह में होने वाले टैट में बिना आवेदन के मौका दे रहा है। इसके लिए कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों को जहां अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं कंटेनमेंट जोन के अभ्यर्थियों को संबंधित तत्कालीन कंटेनमेंट जोन से संबंधित एसडीएम से जारी प्रपत्र बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद बोर्ड इन अभ्यर्थियों को बिना आवेदन और बिना किसी शुल्क के नवंबर-दिसंबर माह में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में बैठने का मौका देगा।
यह भी पढ़ें: HPU ने जारी किया B.Ed परीक्षा का नया शेड्यूल, जाने कब से शुरू होंगे Exam
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel