- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने माउंटेनरिंग सुपरवाइजर (Mountaineering Supervisor) पोस्ट कोड 861 और ट्रैकिंग गाइड (TREKKING GUIDE) पोस्ट कोड 862 की अस्थाई उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) जारी कर दी है। यह परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पिछले कल यानी 4 फरवरी को आयोजित की गई थीं।किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर अथवा डाक द्वारा अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं। ईमेल से भेजी आपत्तियों पर विचार नहीं होगा। आयोग कार्यालय में 12 फरवरी सांय पांच बजे तक प्राप्त आपत्तियां ही विचारणीय होंगी। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न संख्या अवश्य इंगित करें।
वहीं, हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पोस्ट कोड 828 और जूनियर इंजीनियर सुपरवाइजरी ट्रेनी मैकेनिकल पोस्ट कोड 846 (Junior Engineer Supervisory Trainee-Mechanical at S-O Ievel Post Code-846) के 33 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इसमें जूनियर इंजीनियर पोस्ट कोड 828 के 18 और जूनियर इंजीनियर सुपरवाइजरी ट्रेनी मैकेनिकल पोस्ट कोड 846 के 15 अभ्यर्थी शामिल हैं।
इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल या संस्थान से पास 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड (Bonafide Himachali) जमा नहीं करवाया है। हिमाचल कर्मचारी आयोग ने इन छात्रों को अपनी उम्मीदवारी बचाने के लिए एक मौका दिया है। अभ्यर्थी तीन दिन के अंदर आयोग की ईमेल [email protected] पर प्रमाण पत्र भेजकर उम्मीदवारी बचा सकते हैं। लाइब्रेरियन पोस्ट कोड 883 के भी 6 छात्रों ने प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाए हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि तीन दिन के अंदर उक्त अभ्यर्थी प्रमाण पत्र नहीं भेजते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इसका जिम्मेदार अभ्यर्थी खुद होगा।
- Advertisement -