- Advertisement -
Candle March: कुल्लू। भुंतर में 29 अप्रैल को हुए 8 वर्षीय मासूम की हत्या को 12 दिन बीत गए हैं, परन्तु अभी तक पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस के इस सुस्त रवैये से लोगों में रोष है। इसी के चलते किसान बचाओ हिमाचल बचाओ अभियान के संयोजक देश राम शर्मा की अध्यक्षता में भुंतर से कुल्लू 10 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला गया।
इस कैंडल मार्च में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया और पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसके लिए डीसी कुल्लू के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल व मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन भेज कर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। किसान बचाओ हिमाचल बचाओ अभियान के संयोजक देश राज शर्मा ने कहा कि भुंतर में 29 अपैल को 8 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की और भुंतर से कुल्लू तक कैंडल मार्च निकाल कर इस मामले में रोष प्रकट किया और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति, राज्यपाल व सीएम को ज्ञापन भेजा है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।
उन्होंने कहा कि 12 दिन के बाद भी पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि किसान बचाओ हिमाचल बचाओ अभियान के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ इस मामले में मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग कर चुके हैं और जल्द मानवधिकार आयोग सदस्य भुंतर आएंगे और इस मामले में पुलिस प्रशासन रिपोर्ट तलब करेगा। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति में भी बीते दिनों दुष्कर्म की घटना घटी है और उस मामले में भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सीएम से दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।
- Advertisement -