इंसाफ को कैंडल मार्च
Update: Tuesday, April 17, 2018 @ 10:30 PM
पांवटा साहिब। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मासूम व गुजरात के उन्नाव में नाबालिग के साथ हुए रेप के मामले में इंसाफ की मांग को कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय युवाओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। स्थानीय विश्वकर्मा चौक से महाराजा अग्रसेन चौक स्थित शहीद स्मारक तक निकाले गए इस कैंडल मार्च में कॉलेज व स्कूली छात्रों सहित कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल रहे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि भारत में बेटियों को देवी तुल्य माना जाता है और उनके साथ ऐसा घिनौना अपराध करने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाना चाहिए।