- Advertisement -
accident:शाहपुर। 32 मील के पास एक कैंटर व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे युवक की मौत टांडा में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 मील के पास दोपहर को एक कैंटर व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक चालक अनिल कुमार (23) पुत्र स्वर्गीय कुलदीप सिंह गांव बरोट तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार पुष्प राणा (20) पुत्र अर्पण सिंह गांव बरोट तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा गंभीर जख्मी हो गया। जख्मी युवक को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर जख्मों का ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। पुलिस चौकी कोटला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -