- Advertisement -
बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर एक कैंटर ( Canter) बनेर स्थान पर बने तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। कैंटर गत्ते की पेटियां कुल्लू ले जा रहा था। इस हादसे में कैंटर चालक कैंटर के अंदर बुरी तरह से फंस गया।
पीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस कर्मियों चालक कमलजीत और ईएमटी चंदन ने स्थानीय लोगों व अन्य वाहन चालकों (Driver) की मदद से करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कैबिन का लोहा काटकर उसे बाहर निकाला। हालांकि, कैंटर चालक सुरक्षित था और उसे मामूली चोटें आई थीं, लेकिन कैंटर का कैबिन दबने से वह अंदर फंस गया था। मामूली चोटें होने के कारण उसने 108 वाहन में ही अपना उपचार (Treatment) करवाया।
चालक की पहचान सरवन कुमार (35) पुत्र मानदास निवासी केदारवैली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। हादसे का कारण कैंटर के एक साइड के पट्टे टूटना बताया जा रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया, जिसे स्वारघाट पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर खुलवाया। सड़क पर करीब साढ़े तीन घंटे तक एक तरफा यातायात चलता रहा। एसएचओ स्वारघाट ने बताया कि कैंट क्रेन के माध्यम से सड़क से हटा दिया है और हाई-वे पर दोनों तरफा यातायात बहाल कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page…
- Advertisement -