हिमाचल पर बुरी नजर : खाई में लुढ़की कार, पति-पत्नी की मौत, बेटी जख्मी
Update: Friday, December 28, 2018 @ 1:39 PM
शिमला। ठियोग पुलिस थाना के तहत
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। ठियोग में महोग के निकट गुरुवार की रात को एक कार (HP 09 3037) खाई में गिर गई।
हादसे में कार में सवार संजय (40) पुत्र काहन सिंह गांव कोटी, ठियोग व उनकी पत्नी मीना की मौत हो गई। उनकी 11 साल की बेटी सारिका हादसे में गंभीर रूप से घायल है। सारिका को गंभीर हालत में उपचार के लिए आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है।
कोटी निवासी संजय पत्नी और बेटी के साथ अपने घर की ओर आ रहे थे कि महोग में उसकी कार खाई में समा गई। कार चला रहे संजय की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। बताया जा रहा है कि बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। इससे पहले मंगलवार को क्रिसमस के दिन ठियोग में सड़क हादसे में चार पर्यटकों की मौत हो गई थी।