Car हादसे में Injured महिला ने तोड़ा दम, पति व बच्ची उपचाराधीन
Update: Monday, January 29, 2018 @ 6:07 PM
चंबा। पुखरी मार्ग पर रविवार दोपहर एक कार (HP48A2476) अनियंत्रित होकर रावी नदी के साथ लगते जंगल में जा गिरी। कार में पति-पत्नी व बच्ची सवार थे, जो चंबा से हमलोग गांव जा रहे थे। पुखरी मार्ग पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खाई में लुढ़क गई। हादसे में शालू नाम की महिला की मौत हो गई है जबकि उनके पति व बच्चे को हल्की चोटें आईं हैं।

हादसे के बाद महिला ठीक थी लेकिन जैसे ही उसे बाहर निकालने लगे उसके ऊपर कार गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सड़क के साथ घनी झाड़ियां हैं, जिनमें कार सहित सवार भी फंस गए थे।

मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत सभी घायलों का रेस्क्यू कर उन्होंने उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल चंबा पहुंचाया। जहां तीनों को प्राथमिक
उपचार दिया जा रहा था इसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 10000 रुपए फौरी राहत दी गई है।