- Advertisement -
car accident: शिमला। प्रदेश की सड़कों के मुंह लगा खून ओर कितनी जान लेगा, यह समझ से परे है। पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो अब तक करीब 10 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुकें हैं। ताजा मामला शिमला के निकट देवीधार का है। यहां पर एक कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के कुछ लोग मारुति रिट्ज (एमपी -06-सीए-1323) में जा रहे थे कि कार गहरी खाई में गिर गई।
कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से कार चला रहे मिर्जा तौसिफ (28) पुत्र सरवीर बेग, संजय कॉलोनी मुरैना (मध्यप्रदेश) कार पर से नियंत्रण को बैठा और कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में मिर्जा तौसिफ व मिर्जा जुनैल पुत्र आसिफ बेग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण (28) पत्नी राशिद, मिर्जा शोएब बेग (16) पुत्र वाजिद बेग, मिर्जा साहिल (13) पुत्र वाजिद बेग, मिर्जा नोमन (5) पुत्र राशिद बेग घाय़ल हो गए हैं। ये सभी संजय कॉलोनी मुरैना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया तथा दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले किया जाएगा। सुन्नी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, ऊना के गांव जखेड़ा में नीलगाय की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बडसाला निवासी चंदन, नवदीप व राजिंद्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे कि जखेड़ा के समीप पहुंचने पर अचानक ही नीलगाय आग आ गई, जिससे उनकी टक्कर हो गई। हादसे में तीनों को चोटें पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत के चलते चंदन को चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
- Advertisement -