- Advertisement -
मंडी। पधर उपमंडल के तहत आने वाले सजौण गांव के समीप एक Car खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा सोमवार रात को पेश आया। जानकारी के अनुसार Car में सवार चारों युवक घूमने के लिए बरोट गए हुए थे और वापस डायना पार्क होते हुए लौट रहे थे। सजौण गांव के पास Car अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया गया, जहां से तीन घायलों को जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान दीक्षांत, हिमांशु, शिवम और अमन के रूप में हुई है। सभी युवक 20 से 25 वर्ष की आयु के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार पधर पीसी शर्मा और ग्रामीण राजस्व अधिकारी सतीश भाटिया मौके पर पहुंचे और घायलों को 2-2 हजार की फौरी राहत प्रदान की। वहीं पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
- Advertisement -