- Advertisement -
शिमला। जिले के बल्देंया के समीप आज सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि आज सुबह एक कार (एचपी 52ए-1657) सुबह शड़ी और बल्देयां के बीच कनौला ढांक के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान सुन्नी के जंजेहड़ के अभिषेक (20) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक शिमला से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही उसकी कार कनौला ढांक से पास पहुंची, कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार से शव निकाला और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त में कार में केवल एक ही युवक मौजूद था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -