- Advertisement -
शिमला। ठियोग में एक पिकअप के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हुआ है। दुर्घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया है। वहीं मृतक का शव आज पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक की पहचान शील गांव के रूप सिंह (40) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना ठियोग के गडेवग के पास हुई। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का नंबर (एचपी-63-1931) है। इस हादसे में पिकअप में सवार शील गांव के रूप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रणधीर जो पिकअप चालक और पिकअप का मालिक भी है, गंभीर घायल है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को बाहर निकाला और उसे तुरंत ठियोग अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -